Kumbha & Arkh Vivah Puja
Ujjain

कुम्भविवाह + अर्क विवाह

दाम्पत्य जीवन के सुख पूर्वक निर्वाह हेतु जीवन में सभी प्रकार के सौभाग्य (शान्ति) होना अनिवार्य है, इसी के फल- स्वरूप जीवन सुदीर्घ व निरोग एवं कष्ट रहित रहना है जिसके लिए पति पत्नि दोनों के ग्रहयोग मिलना जरूरी है। इसके लिए विवाह पूर्व पति पत्नी के सुखपूर्वक जीवन निर्वाह हेतु अर्क विवाह बालक के लिए एवं कुम्भ विवाह लड़‌की के लिए शास्त्रीय विधान से हमारे द्वारा सम्पन्न कराया जाता है। वर के ग्रह गोचर दुष्ट योग की निवृत्ति हेतु अर्क विवाह अनिवार्य होता है। इसी प्रकार कन्या के ग्रह गोचर में पतिस्थान की शुद्धि व सुख समृद्धि हेतु कुम्भविवाह आए आवश्यक होता है। दोनों ही मांगलिक - संस्कार पूर्ण लग्न शुद्धि (मुहूर्त) के साथ सम्पन्न कराये जाते है।

ABOUT GURUJI

Pandit in Ujjain Shreeniwas Shastri

पं.श्रीनिवास शास्त्री उज्जैन के निवासी है जो बाल्यकाल से ही गुरुकुल श्री रामानुज कोट में अध्ययन किया व माध्यन्दिन शाखा से दीक्षित होकर शुक्ल यजुर्वेद का अध्ययन किया और दीक्षित होकर कर्मकाण्ड सीखा और पारम्परिक वैदिक शास्त्र के अतिरिक्त अभिनव शास्त्री, एम. ए. संस्कृत शास्त्र का अध्ययन संस्कृत अध्ययन- शाला विक्रम यूनिवर्सिर्टी उज्जैन से किया और अपनी गुरुपरम्परा को आगे बढाते हुए वैदिक अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ लोगों के कल्याणार्थ वैदिक शास्त्रीय विधि से कर्मकाण्ड अर्थात् पूजा विधि सम्पन्न करवाते है।

+91 9826675172